सीएम धामी ने प्रदेश की जनता को दी होली की शुभकामनाएं, कहा – नहीं रुकेंगे खटीमा के विकास कार्य

0
104

खटीमा : होली पर्व के चलते सीएम धामी अपने गृह क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों को आश्वत किया कि खटीमा का विकास रुकने नहीं दिया जाएगा। लगातार विकास कार्य जारी रहेंगे। कहा-जो संकल्प हमने जनता के समक्ष लिए थे उन्हें नई सरकार जारी रखेगी। उन्होंने रंगों के पर्व होली की प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी।

बुधवार से ही सीएम आवास पर समर्थकों का उनसे मिलने के लिए तांता लगा रहा। उनकी हार पर समर्थक मायूस दिखाई देने के साथ रोते दिखाई दिए। इस दौरान सीएम धामी ने समर्थकों को निराश न होने की बात कहकर समझाया।

उन्होंने कहा कि खटीमा की जनता को विश्वास दिलाना चाहते है कि जो विकास कार्य उन्होंने शुरू किए थे। उन्हें रुकने नहीं दिया जाएगा। क्षेत्र के विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे।

कहा कि खटीमा की जनता के आशीर्वाद से वह मुख्य सेवक बने थे। वर्तमान में जो जनादेश जनता ने दिया है। वह उनके लिए शिरोधार्य है। प्रदेश की देवतुल्य जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आस्था व्यक्त करते हुए दो तिहाई बहुमत पार्टी को देकर नया इतिहास रचा है। राज्य की जनता के सामने जो हमने संकल्प रखे है। आने वाली सरकार उन सब पर काम करेगी।

पीएम मोदी का जो विजन है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। उसके लिए हम सब काम करेंगे। इससे पूर्व वह घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर व कैंचीधाम जाकर आशीर्वाद लिया। गुरुवार दोपहर बाद वह अपने अावास पर रुककर हेलीकाप्टर से देहरादून के लिए रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY