सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू से सिडकुल कर्मचारी की मौत, साथी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

0
221

रुद्रपुर : डेंगू से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में बिस्लेरी कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई। इसके बाद साथी श्रमिक मृतक के स्वजनों के साथ शव लेकर कंपनी गेट पर पहुंच गए और प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कंपनी प्रबंधन से मृतक की पत्नी को पेंशन और आर्थिक मदद की मांग की।

रविवार शाम को सेक्टर चार स्थित बिस्लेरी कंपनी में दर्जनों श्रमिक एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन कर कंपनी प्रबंधन पर अनदेखी का आरोप लगाया। उनका कहना था कि मूलरूप से झारखंड के टाटानगर निवासी 38 वर्षीय बबलू टूडू पुत्र दोबरत ट्रांजिट कैंप में पत्नी मालती और दो साल के पुत्र आदित्य के साथ रहता था। वह बिस्लेरी कंपनी में आपरेटर पद पर तैनात था। 17 नवंबर को उसकी डयूटी के दौरान तबीयत खराब हो गई थी। इस पर अस्पताल में जांच कराया तो डेंगू की पुष्टि हुई।

जिसके बाद उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया कि चार दिन उपचार के बाद रविवार को उसकी हल्द्वानी में मौत हो गई। इस बीच कंपनी प्रबंधन उसका हाल चाल जानने तक नहीं आया। उनका कहना था कि इस पर वह मृतक की पत्नी को पेंशन और आर्थिक मदद की मांग को लेकर एंबुलेंस में शव रखकर कंपनी गेट पर पहुंच गए। कई बार कंपनी प्रबंधन को फोन किया जा चुका है लेकिन अब तक कोई नहीं आया।

LEAVE A REPLY