देहरादून। संवाददाता। प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को यदि उत्तराखण्ड में किसी जनप्रतिनिधि ने वास्तव में साकार किया है, तो वो रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी हैं। जी हां उन्होंने अपनी विधायक निधि के अंतर्गत करीब 40 लाख रूपयों की लागद से जिलें के 40 स्कूलों को पूरी तरह हाईटेक किए जाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जिलास्तर पर विज्ञापन भी निकाला जा चुका है। जल्द इस ओर काम शुरू कर दिया जाएगा।
उत्तराखण्ड रिपोर्ट के संवाददाता आशीष बडोला से खास बातचीत में उनहोंने बताया कि जिलें के स्कूलों को स्मार्ट क्लास का रूप दिया जाना है। इस काम के तहत प्रत्येक स्कूल में 1 लाख रूपयें की धनराशि खर्च की जाएगी। जिससें इन स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर लगाया जायेगा, जिस पर इलैक्ट्रैनिक पेन से कुछ भी लिखा व मिटाया जा सकेगा।
साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से किसी भी चेप्टर को गहनता से, एनिमेटेड पिक्चर और मोसन के साथ डिसक्राइब भी किया जा सकेगा। इस तरह से पढ़ाई को ओर अधिक रोचक बनाने पर जोर दिया जा रहा है। जिससें क्षेत्र के नौनिहाल हाईटेक्निक के जरिये विषय वस्तु को अच्छें से समझ सकें। बताया कि इसके अलावा स्मार्ट क्लास में विद्यार्थियों के पास कंप्यूटर भी होगा,
जिस पर वो आॅनलाइन भी पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही उनके सिस्टम में ऐसा साफ्टवेयर होगा जिसमें एनसीईआरटी की प्रत्यके विषय की किताब एक क्लिक पर उनके स्क्रीन पर होगी। विधायक ने कहा कि जल्द ही इस काम को पूरा कर नौंनिहालों को उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।