पंतनगर। क्षेत्रीय संपर्क योजना ’उड़ान’ के तहत पंतनगर से पंद्रह दिनों के भीतर देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच प्रतिदिन हवाई सेवा 17 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए पंतनगर एयरपोर्ट और एयर हेरिटेज ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस हवाई रूट पर देहरादून-नैनीसैनी (पिथौरागढ़) के बीच न्यूनतम किराया जहां 1570 रूपये होगा, वहीं पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच न्यूनतम किराया 1410 रूपये निर्धारित किया गया है, जिसके सामान्य किराए का अंतर प्रदेश सरकार वहन करेगी।
एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि पंतनगर-देहरादून के बीच सीधी हवाई सेवा प्रारंभ होने के बाद पंद्रह दिनों के भीतर यह दूसरी हवाई सेवा (प्रतिदिन) संचालित होने जा रही है। इस हवाई रूट पर हवाई सेवा प्रदाता कंपनी एयर हेरिटेज से अनुबंध किया गया है, वह इस हवाई रूट पर यात्रियों की संख्या के अनुसार 9 अथवा 20 सीटर सीटर विमान का प्रतिदिन संचालन करेगी।
अभी देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच एक ही विमान उड़ान भरेगा, लेकिन आने वाले समय में देहरादून-पिथौरागढ़़ एवं पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच अलग-अलग विमान उड़ान भरने लगेंगे। उन्होंने बताया कि ‘उड़ान’ योजना के तहत इस बहुप्रतीक्षित हवाई सेवा की सभी तैयारी पूरी कर, व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए डीजीसीए की अनुमति मिलने सहित फ्लाइट शेड्यूल भी आ गया है, जिसके तहत 17 जनवरी (गुरुवार) से यह हवाई सेवा प्रतिदिन शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस दौरान दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच संचालित हवाई सेवा पूर्ववत रहेगी।
ये होगा हवाई सेवा का शेड्यूल
स्थान समय फ्लाइट संख्या स्थान समय किराया
देहरादून 9.30 4एच101 पिथौरागढ़ 10.20 1570.00
पिथौरागढ 10.40 4एच102 पंतनगर 11.10 1410.00
पंतनगर 11.30 4एच103 पिथौरागढ़ 12.00 1410.00
पिथौरागढ़ 12.20 4एच104 देहरादून 13.10 1570.00
पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि उड़ान योजना के तहत पंतनगर-देहरादून की सफलता के बाद, पंद्रह दिनों के भीतर यह दूसरी हवाई सेवा 17 जनवरी से प्रारंभ हो रही है। देहरादून-पिथौरागढ़ और पंतनगर-पिथौरागढ़ दो अलग-अलग सेक्टर हैं। अभी इस फ्लाइट से अगर किसी को देहरादून-पंतनगर के बीच यात्रा करनी है, तो उसे दो टिकट के रूप में लगभग तीन हजार रूपये खर्च करने होंगे।