रूद्रपुर। संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहंा भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में जन सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला और शहीदोें की शहादत पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्या शहीदों की शहादत पर सवाल उठाना सही है? क्या सर्जिकल ओर एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाना सही है? क्या सेना अध्यक्ष को झूठा बताया जाना सही है? उन्होने कहा कि जिन लोगों में पाकिस्तान का हीरो बनने की होड़ लगी हुई है उनसे आप देश की सुरक्षा की उम्मीद कर सकते है? उन्होने देश की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि आपका चैकीदार डरने वाला नहीं है डटने वाला है। उन्होने कहा कि ऐसा करने वाले सेना के जवानों और सैन्य परिवारों का अपमान कर रहे है, उन्हे और देश को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे है। उन्होने सवाल किया कि क्या वह ऐसे लोगों को वोट देंगे?
उन्होने कहा कि यह धरा देवभूमि है, वीर भूमि है यहंा हर दूसरा घर एक सैनिक का घर है। यहंा चार धाम ही नहीं बल्कि आईएमए और गढवाल राइफल्स, कुमांऊ रेजीमेंट जैसे सेना के स्कूल और टे्रनिंक सेन्टर भी है। उन्होने उत्तराखण्ड को सैनिक धाम बताते हुए कहा कि उनकी सरकार ने सेना को सदैव सम्मान किया है। वन रैंक वन पेश्ंान की बात करते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के लिए सिर्पफ 500 करोड़ रूपये दिये थे इससे क्या वन रैंक वन पेश्ंान को लागू किया जा सकता था। उनकी सरकार द्वारा वन रैंक वन पेंशन का लाभ सैन्य परिवारों को देते हुए 35 हजार करोड़ रूपये उन तक पहुंचाया है। उन्होने कहा कि हमारे जवान एक बुलेट प्रफूफ जैकेट तक के लिए तरसते रहे लेकिन कोई सुनता नहीं था। अब उनकी हर मांग पूरी की जाती है। उन्होने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में जिस राफेल सौदे की पहल शुरू की गयी थी लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार ने दस साल मलाई के चक्कर में सौदे को अटकाये रखा अब राफेल जल्द भारतीय सेना को मिलने वाला है।
उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यहंा से जो कांग्रेस प्रत्याशी है उन्हे सूबे की जनता के सुख दुख से कोई सरोकार नहीं है वह तो एक परिवार के राग दरबारी है जब मुख्यमंत्री थे तो दिल्ली में एक परिवार की सेवा में लगे रहते थे। हमारी सरकार के तीन साल के पहले हिस्से में उन्होने प्रदेश में हमें कोई काम नहीं करने दिया अब तेजी से काम हो रहा है। अब केन्द्र व राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है। उन्होने चारधाम आल वेदर रोड, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन तथा केदारनाथ के नव निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य की सड़कें अच्छी होगी तभी विकास होगा। उन्होने राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के घोटालों का जिक्र भी किया और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा धोखा ही दिया है। अब वह फिर गरीबी हटाने के तीस साल पुराने नारे पर आ गये है।
मोदी ने अपने व प्रदेश सरकार के कामों को गिनवाते हुए कहा कि उन्होने सूबे के आठ लाख किसान परिवारों को सम्मानित किया है। जिन्हे इसकी पहली किस्त मिल चुकी है। उन्होने उज्जवला योजना के तहत 3.5 लाख परिवारों को गैस क्नैक्शन देने व 40 हजार गरीब परिवारों को पक्का घर देने व आयुष्मान भारत योजना के तहत 19 लाख परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देने को सरकार ही बड़ी उपलब्धि बताया। इस दौरान उन्होने मैं भी चैकीदार हूं के नारे भी लोगों से लगवाये और कहा कि आपका यह चैकीदार डरने वाला नहीं, डटने वाला है।