ऊधमसिंहनगर। संवाददाता। पैसों के विवाद में धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या कर दी। परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काफी देर तक पुलिस को शव भी नहीं उठाने दिया। ग्राम जगतपुरपट्टी निवासी मनमोहन सिंह (28) पुत्र दुल्ले सिंह खेतीबाड़ी के साथ ही प्रापर्टी डीलिंग का भी काम करता था। करीब डेढ़ वर्ष पहले ग्राम फसियापुरा निवासी बीना से उसकी शादी हुई थी।
पत्नी बीना ने बताया कि शादी के दौरान मनमोहन ने गांव के ही एक युवक से पांच हजार रुपये का खाद और बीज खरीदा था। उसने कई बार पैसे के लिए तकादा किया, लेकिन आर्थिक मजबूरी के चलते उसका पति पैसे नहीं दे पाया था।
उसने बताया कि उनके मकान पर राजमिस्त्री काम कर रहा था। सुबह वह चाय बना रही थी और पति छत पर काम करा रहे थे। इस दौरान उक्त व्यकि ने मनमोहन के फोन पर फोन कर पैसे लेकर खेत पर आने को कहा। साथ पत्नी को भी साथ लेकर आने के लिए बोला।
मनमोहन पैसे लेकर उनके पास गया। पैसे देने के बाद आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीछे से पहुंची पत्नी को देख आरोपी फरार हो गए। चीखपुकार सुनकर परिजनों ने मनमोहन को एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ राजेश भट्ट पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। इस दौरान परिजनों ने काफी देर तक हंगामा भी किया। हालांकि पुलिस ने दो आरोपियों हिरासत में लिया है।