रंपुरा चौकी पर पथराव, वाहनों के शीशे टूटे, पुलिस हिरासत से युवक को छुड़ाने की कोशिश

0
159

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में रंपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद बवाल हो गया। हमलावरों ने रंपुरा चौकी पर करीब 10 मिनट तक पथराव कर पुलिस हिरासत से एक युवक को छुड़ाने की कोशिश की। चौकी पर हुए पथराव को देखते हुए आसपास की फोर्स को बुलाया गया। फोर्स के पहुंचते ही हमलावर फरार हो गए। देर रात तक एसपी सिटी और एसपी क्राइम पूरी घटना को लेकर अलर्ट रहे। पुलिस ने चार-पांच नामजद लोगों को चिह्नित कर लिया है।सोमवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे रंपुरा निवासी आकाश नाम के युवक ने डायल 112 पर सूचना दी कि वह एक ज्वैलर्स के यहां काम करता है। काम से घर लौटते समय कुछ लोगों ने उसे घेर लिया है और उसे कमरे में बंद कर मारपीट की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त युवक को मारपीट कर रहे लोगों से बचाकर रंपुरा पुलिस चौकी में ले आई। इसी बीच हमलावर पुलिस की कार का पीछा करते हुए रंपुरा चौकी पहुंच गए। उन्होंने आकाश को पुलिस हिरासत से छुड़ाने की कोशिश की। कामयाबी नहीं मिलने पर आक्रोशित हमलावरों ने चौकी पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव होते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। वायरलेस के जरिये रंपुरा चौकी इंचार्ज केजी मठपाल ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पथराव उग्र होने की आशंका को देखते हुए ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस और बगवाड़ा पुलिस फोर्स समेत एसपी सिटी देवेंद्र पींचाए एसपी क्राइम मौके पर पहुंच गए। करीब 10 मिनट तक चौकी पर पथराव करने के बाद हमलावर फरार हो गए। एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पथराव करने वाले कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है। सभी के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। पथराव के बाद सीओ अमित कुमार, कोतवाल एनएन पंत, ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी, बगवाड़ा चौकी पुलिस इंचार्ज मुकेश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

 

 

LEAVE A REPLY