सितारगंज। संवाददाता। राजस्व अभिलेखों में फसली व विरासतन दर्ज करने के एवज में प्रभारी राजस्व निरीक्षक को विजिलेंस टीम ने ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। शक्ति फार्म रुद्रपुर के शंकर विश्वास राजस्व अभिलेखों में फसली व विरासतन दर्ज कराने के लिए उप जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात प्रभारी राजस्व निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव से मिला था। उन्होंने इसके लिए ढाई हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।
इसकी शिकायत शंकर ने हल्द्वानी के सतर्कता विभाग में की थी। इसके बाद मंगलवार को कुमाऊं विजिलेंस के प्रभारी अमित श्रीवास्तव ने संतोष श्रीवास्तव को ढाई हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।