उत्तराखंड के किच्छा में स्पेशल टास्क फोर्स(एस.टी.एफ.)ने छापेमारी कर एक दुकान से 48 ऑक्सिजन सिलेंडर और ऑक्सिजन फ्लो मीटर बरामद किए । छापेमारी के दौरान मौजूद ग्राहक ने बताया कि दुकानदार रिफिलिंग के ₹4000/= से ₹5000/= रुपये तक ले रहा था ।
कोविड-19 की दूसरी लहार में मरीजों की सांसों की डोर बांधे रखने के लिए जरूरी ऑक्सिजन सिलेंडर की कालाबाजारी की खबरों के बीच उधम सिंह नगर जिले के किच्छा का नाम भी सामने आया । सतर्क एस.टी.एफ. ने तत्काल प्लान कर इसपर सूचना जुटाई और मंगलवार शाम छापेमारी कर एक दुकान से भरी मरता में ऑक्सिजन सिलेंडर और उसके इस्तेमाल में काम आने वाले उपकरण बरामद किए ।देशभर में ऑक्सिजन की भारी किल्लत के बीच इस कालाबाजारी में ऑक्सिजन खरीदने पहुंचे ग्राहक भी मिलने लाजमी थे । उन्होंने भी अपनी जरूरत के साथ मजबूरी में कालाबाजारी के रेट बताए । ग्राहकों ने बताया कि दुकानदार एक सिलेंडर रिफिलिंग के उनसे चार हजार रुपये से पांच हजार रुपये तक मांग रहा है । पुलिस टीम, एस.टी.एफ. और सेल्स टैक्स के अधिकारियों ने तत्काल अली वैल्डिंग सेंटर एंड रिपेयर सेंटर पर छापेमारी कर 48 ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन फ्लो मीटर बरामद किये। पुलिस ने किच्छा निवासी आरोपी दुकानदार को माल समेत अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।