अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें हल्द्वानी में क्या हैं फ्यूल रेट

0
94

नैनीताल : रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण तेल की कीमतों में आया उबाल अब कम हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude oil) की कीमतें गिर गई हैं। लगातार बीते कई दिनों से जहां कच्चे तेल के दाम सौ डालर प्रति बैरल से अधिक बने हुए थे वहीं अब सौ डालर प्रति बैरल से कम हो गए हैं। लेकिन इसका असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नहीं देखने के लिए मिला है। हल्द्वानी में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल जहां पिछले कई दिनों से 93.99 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है वहीं  डीजल 87.31 प्रति लीटर है। 

आखिरी बार 98.64 रुपये प्रति लीटर गिका था पेट्रोल 

हल्द्वानी में बीते साल प्रेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ थे। बीते साल पांच नवंबर को पेट्रोल 98.64 रुपये व डीजल 86.83 रुपये प्रति लीटर बिका था।पिछले वर्ष डीजल और पेट्रोल के दाम शीर्ष पर पहुंचे थे। दो नवंबर, 2021 में हल्द्वानी में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। डीजल 98.65 रुपये प्रति लीटर खरीदना पड़ा था। कुमाऊं के अन्य पर्वतीय जिलों में कीमत इससे अधिक पहुंच गई थी।

कई राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल 

कई राज्यों में प्रेट्रोल अब भी सौ रुपए प्रति लीटर से अधिक बिक रका है। जिनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY