इस बार की यात्रा पूरी तरह से दुर्घटनारहित,अगले साल और अच्छे प्रबंध.

0
227

उत्तराखंड में 6 महीने चारधाम यात्रा शीतकाल के लिए बंद हो गई है, इसबार चारधाम यात्रा पर कोरोना का पूरा असर देखने को मिला, पिछले साल के मुक़ाबले इसबार 10 फीसदी श्रद्धालुओं ने ही चारधाम के दर्शन किये। पिछले साल चारों धामों में 32 लाख के क़रीब श्रद्धालु आये थे जबकि इसबार कुल 3 लाख 10 हज़ार श्रद्धालुओं ने ही धामों में दर्शन किये हैं। इसबार सबसे ज्यादा तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम में पहुंचे।

आईजी गढ़वाल रेंज अभिनव कुमार ने बताया की इसबार की यात्रा बहुत कम समय के लिए ही चल पाई लेकिन बावजूद इसके काफी संख्यां में लोग उत्तराखंड पहुंचे हैं। आईजी ने यह भी कहा की इस बार की यात्रा पूरी तरह से दुर्घटनारहित रही और अगले साल कुम्भ भी है और यात्रा भी ऐसे में यात्रा को लेकर अगले साल और अच्छे प्रबंध किये जाने पर पुलिस काम करेगी।

LEAVE A REPLY