कोरोना संक्रमण के बाद जहां एक ओर राज्य सरकार ने पेंशन धारकों के जीवित प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है, वही केंद्र सरकार के डाक विभाग ने पेंशन धारकों को घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा देनी शुरू कर दी है। भारतीय डाक विभाग द्वारा उत्तराखंड में यह व्यवस्था शुरू की गई है इसके जरिए मात्र ₹70 फीस देकर पेंशन धारक अपने क्षेत्र के पोस्टमैन से जीवित प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं. यह सुविधा पोस्ट ऑफिस में भी रहे गई। इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक IPPB के माध्यम से यह सर्टिफिकेट बनवाया जाएगा, जबकि ग्रामीण इलाकों में पोस्ट ऑफिस से यह सर्टिफिकेट बनेगा. इस सुविधा के शुरू होते पेंशनर्स को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए पर्सनल तो आधार कार्ड मोबाइल नंबर पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर और खाता नंबर जिसमें पेंशन का भुगतान किया जाता है यह सब डाटा अपने पास रखना पड़ेगा इसके बाद पोस्टमैन आधार के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करेंगे इस पूरी प्रक्रिया के लिए पेंशनर्स को डिजिटल सर्टिफिकेट के लिए वेरीफाइड आईडी बनानी होगी यह स्पेशल आएगी इस पूरी प्रक्रिया को वेरीफाई करेगी भारतीय डाक विभाग द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ केंद्र सरकार के पेंशनर्स, राज्य सरकार के पेंशनर्स नौर ई पी एफ सुविधा के साथ प्राइवेट सेक्टर के पेंशनर्स को मिल सकेगा।