देहरादून। अब इसमें दोराय नहीं कि कोरोना वायरस की दस्तक गांव-गांव तक हो चुकी है। शहरी क्षेत्रों के बाद जिस तरह गांवों में सैंपलिंग हो रही है, उससे भी यह बात साबित होती है। गांवों से संक्रमण के मामले भी सामने आ रहे हैं। चालू महीने की ही बात करें तो पिछले 17 दिन में मैदान से लेकर पहाड़ तक संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। देहरादून जनपद में तो कोरोना ने कहर ढा रखा है। इतना जरूर है कि बीती दस मई से यहां संक्रमण का दैनिक ग्राफ कम हो रहा है। इसी तरह बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में भी दस मई से संक्रमण के मामले घट रहे हैं। वहीं पांच पर्वतीय जिलों अल्मोड़ा, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी व उत्तरकाशी में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसके पीछे कारण यह कि पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब सैंपलिंग का दायरा बढऩे लगा है। बहरहाल, सप्ताहभर में आठ जिलों में जिस तरह कोरोना संक्रमण के मामले घटे हैं, वह सुखद संकेत है। दूसरी तरफ, पांच पर्वतीय जिलों में संक्रमण के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं।
यहां घटे मामले
जनपद, 01 से 09 मई, 10 से 18 मई
बागेश्वर, 1208, 723
चमोली, 2007, 1941
चंपावत, 1809, 1036
देहरादून, 25383, 13510
हरिद्वार, 6496, 5851
नैनीताल, 6536, 4484
पिथौरागढ़, 1581, 1348
उधमसिंह नगर, 8096, 5024
यहां बढ़े मामले
जनपद, 01 से 09 मई, 10 से 18 मई
अल्मोड़ा, 1769, 1775
पौड़ी, 2563, 2889
रुद्रप्रयाग, 1136, 1980
टिहरी, 2940, 3011
उत्तरकाशी, 2228, 3160