एक गांव की लगभग 100 झोपड़ियाँ जलकर हुई राख। सैकड़ो परिवारो हुए घर से वेघर।

0
133

उधम सिंह नगर में आग ने इस क़दर तांडव मचाया हुआ जैसे मानो की अग्नि देव नाराज़ हो गए हों। क्षेत्र में लगातार आग देखने को मिल रही है। जहां आग कभी गेहूं के खेत को जलाकर राख कर रही है तो दूसरी और आदमी सैकड़ो झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले कर राख कर दिया है। वही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया।

आलम यह है कि दर्जनों परिवार झोपड़ियों में आग लगने से बेघर हो चुके हैं और खुले आसमान के नीचे जीवन जीने को मजबूर हैं। वहीं प्रशासन पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि जनपद के बाजपुर इटव्वा में वन विभाग की जमीन पर रह रहे लोगों की झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के चलते आग ने धीरे-धीरे आसपास की झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। वही आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक करीब 100 झोपड़ियां आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गई। जिससे झोपड़ियों में रहने वाले लोगों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वही आग की सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और मौके का जायजा लिया।

इस दौरान तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान ने बताया कि आग को बुझाने के लिए करीब 5 अग्निशमन विभाग की गाड़ियों का प्रयोग किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की टीम द्वारा आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पीड़ित परिवारों को प्रशासन द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रेम सिंह चौहान – तहसीलदार बाजपुर

LEAVE A REPLY