देहरादून तेज तर्रार आईपीएस अफसरो में शुमारSSP टिहरी का थत्यूड दौरा बेहद अहम रहा
जन संवाद, सुनी जन समस्या, मेधावी छात्राओं को भी किया सम्मानित को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, द्वारा अपनी नव नियुक्ति पर थत्यूड क्षेत्र का भ्रमण करते हुए थत्यूड क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तिओ, व्यापार संघ के पदाधिकारियों, समाज सेवको एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ संवाद कर क्षेत्र की समस्याओ को सुना गया।
नवनियुक्त SSP द्वारा जनपद का कार्यभार ग्रहण करने के 07 दिवस के भीतर थाना घनसाली व आज दूसरे थाना थत्यूड क्षेत्र का भ्रमण किया गया जिस पर स्थानीय जनता द्वारा उत्साह के साथ SSP का आभार प्रकट किया गया।थाना थत्यूड के वर्ष 2015 मे बनने के बाद पहली बार जनपद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता के साथ सीधे वार्ता की गयी तथा उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुना। उक्त अवसर पर संवाद मे सम्मिलित प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा SSP महोदया का भव्य स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। संवाद मे थाना क्षेत्रान्तर्गत अध्ययनरत बालिकाओ द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर महिलाओ/बच्चो/बालिकाओ को उनके अधिकारो के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी तथा 20 मेधावी बालिकाओ* को उत्साहवर्धन हेतु SSP महोदया द्वारा टी-शर्ट प्रदान की गयी।
SSP महोदया द्वारा समस्त उपस्थित व्यक्तियो द्वारा बतायी गयी समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक लिया गया तथा अवगत कराया कि महिलाओ/बच्चो की सुरक्षा, सहायता, महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्यवाही प्राथमिकता की श्रेणी मे रहेंगे तथा *बेटी बचाओ, बेटी पढाओ* को प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही अपराधिक गति विधियों पर अंकुश लगाने, स़ड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु जनता से सहयोग देने एवं वर्तमान समय में कोविड -19 संक्रमण के दृष्टिगत जन जागरूक अभियान चलाने पर जोर देते हुए पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी ।
संवाद मे उपस्थित व्यक्तियो द्वारा दिये गये सुझावो पर शीघ्र कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया, जिसमे:-
1-महिलाओ की सुरक्षा,सहायता हेतु लगातार प्रयास किया जायेगा।2-ड्रग्स/नशाखोरी/अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगायी जायेगी। 3-मेधावी छात्राएं जो पढाई/ स्पोट्स / विभिन्न प्रतियोगिताओं में रूची लेती है तो उन मेधावी छात्राओं को पुरूस्कृत किया जाएगा।4- थाना क्षेत्रान्तर्गत घुमने वाले फड़ ठेली चलाने वाले व्यक्तियो का शत प्रतिशत सत्यापन किया जायेगा, जिससे अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी तथा महिला/बच्चो संबंधी अपराधो पर रोकथाम लगेगी।5-जनता के सहयोग से पुलिस की कार्य प्रणाली को ओर भी प्रभावशाली बनाया जा सकेगा।6-कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव कम होने पर महिलाओं को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत किया जायेगा।7-जनपद टिहरी गढवाल पुलिस का प्रथम दायित्व महिला सुरक्षा, सहायता पर रहेगा। 8-जनपद का सम्पूर्ण क्षेत्र समानता से देखा जायेगा।9-थत्यूड क्षेत्र मे होने वाली यातायात समस्या का शीघ्र अतिशीघ्र निस्तारण किया जायेगा।