उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है जिसकी शुरुवात एक बार फिर हंगामेदार हुयी .कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर से लेकर अंदर तक किसानो के मुद्दे पर खूब हंगामा काटा ,विपक्षी विधायक भ्रष्टाचार, गन्ना किसानों के भुगतान, कृषि बिल में संशोधन, बेरोजगारी के मुद्दे पर सदन में हंगामा कर रहे हैं और विधानसभा अध्यक्ष से नियम 310 के तहत चर्चा कराने की मांग की है।
किसानो को लेकर उत्तराखंड का विधानसभा सत्र भी काफी हंगामेदार चल रहा है ,कांग्रेस गन्ना किसानो के बकाया को लेकर सदन के बाहर भी खूब हंगामा कटा .आज सदन में पहुंचने से पहले कांग्रेस विधायक अपने हाथों में गणना लेकर विधानसभा पहुचें जहां गेट पर ही पुलिसकर्मियों ने उनको रोक दिया जहां उनकी पुलिस से तीखी नोक जोक हुयी कांग्रेस ने सरकार पर गन्ना किसानो का भुक्तान न करने सहित गन्ने की कीमतों को लेकर भी सवाल किया और सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने गन्ना किसानो की कीमत बढ़ाने के बजाय पूर्व की कांग्रेस सरकार की तय की गयी कीमत से एक रुपया और काम क्र दी है। वही सदन में भी कई मुद्दों पर कांग्रेस ने सरकार को घेर रही है और नियम 58 के तहत चर्चा की मांग की गयी जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष की मांग को नियम 58 में स्वीकार कर दिया है।