कीर्तिनगर ब्लाक बडियारगढ क्षेत्र के चौरास , किलकिलेक्ष्वर, नैथाना क्षेत्र के ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। तो वही गर्मी का सीजन आते ही पानी के लिये काफी ज्दोजहत करते ग्रामीण पिछले कई वर्षो से पानी की किल्लत का सामना कर रहे है | अब हाल यह है की पीने के पानी के लिये टेंकर तो मंगवाया जा रहा है लेकिन बाबजूद इसके ग्रामीणों को पर्याप्त पानी फिर भी नही मिल पा रहा है |
कई वर्षो से क्षेत्र के ग्रामीणों को पानी के लिये झुझना पड़ता है तो वही क्षेत्र के विधायक विनोद कंडारी पेयजल आपूर्ति के लिये 37 करोड़ की योजना स्वीकृत करने की बात तो कर रहे है, वह भी अपने चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद |
अब देखना यह होगा की नेता जी पानी की समस्या का समाधान करवाते है या फिर पानी की समस्या का समाधान को लेकर फिर से आगामी चुनाव में आयेगे