आज SDRF उत्तराखंड पुलिस की 8 टीमों को रिद्धिम अग्रवाल पुलिस उपमहानिरीक्षक SDRF उत्तराखंड पुलिस के दिशानिर्देशन में हरिद्वार कुम्भ क्षेत्र को रवाना किया, रवाना करने से पूर्व सभी टीमों की ब्रीफिंग की गई एवमं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
कुम्भ नगरी को रवाना सभी टीमो का मूल उद्देश्य कुम्भ नगरी हरिद्वार के प्रत्येक नगर वासी, श्रद्धालु, सन्यासी, दुकानदार ड्राइवर,एवमं सरकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को कोविड संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी देना,एवमं जागरूक करना है, कोविड के प्रदेश में दस्तक से ही SDRF जनजागरूकता करती आ रही है किन्तु कुंभ के मध्यनजर यह कार्य अब अति महत्वपूर्ण और प्राथमिकता में है।
कुम्भ क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए टीमों को आठ अलग अलग क्षेत्रों से अवेर्नेश का आगाज कर सम्पूर्ण क्षेत्र तक पहुंच बनानी है। जिसके लिए स्थानीय पुलिस, NGO, NCC, NSS, आपदा मित्र समूह का भी सहयोग लिया जाएगा, अवेर्नेश को गति देने के लिए कोविड संक्रमण से बचाव सम्बन्धी बल्क SMS भी समय – समय पर कुम्भ क्षेत्र निवासियों एवमं श्रद्धालुओं को भेजें जाएंगे,
कैसा होगा अवेर्नेश का स्वरूप– SDRF द्वारा कोरोना मुक्त महाकुंभ के संकल्प के प्रयास के तहत पैम्पलेट, फ्लेक्सी, व्याख्यान, जिंगल कैप्सूल ऑडियो किल्प, LED के माध्यम से 1कोविड बचाव स्लोगन का प्रसार, जैसे माध्यमो से श्रद्धालुओं तक जनजागरूकता की बयार फैलाई जाएगी।
अभियान हेतु चयनित क्षेत्र इस प्रकार रहेंगे 01-ब्यासी शिवपुरी देवप्रयाग क्षेत्र, 02-ढालवाला श्यामपुर ऋषिकेश क्षेत्र ,03- तपोवन , राम झूला ,लक्ष्मणझूला क्षेत्र,04-सप्तसरोवर, भूपतवाला,रायवाला क्षेत्र,05-ज्वालापुर बादरावाद रानीपुरक्षेत्र,06- कनखल ज्वालापुर बेरागिकेम्प क्षेत्र,07-रेलवे/बसस्टेशन मायापुर 08-हरकी पेड़ी पन्तदीप रोड़ी बेलवाला क्षेत्र,
सम्पूर्ण जनजागरूकता अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सिद्धार्थ कुकरेती द्वारा किया जाएगा, जबकि सहयोग हेतु उपनिरीक्षक कवींद्र सजवाण, उमराव सिंह,रवेन्द्र सिंह भी तैनात रहेंगे,जनजागरूकता अभियान हेतु अनेक आकर्षक ऑडियो एवम वीडियो क्लिप भी बनाये गए है। बाइक सवार दस्तों के लाउडहिलर द्वारा एवम LED स्कीन के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा