देहरादून। छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र संघर्ष समिति ने डीएवी पीजी कॉलेज परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। छात्रों की मांग है कि छात्रसंघ चुनाव की तिथियां जल्द घोषित की जाएं। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र प्रवेश शुरू होने के समय से ही छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग उठा रहे हैं। यह मामला शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के सामने भी उठ चुका है। शिक्षा मंत्री ने सरकार के स्तर से विवि और कॉलेजों को छात्रसंघ चुनाव कराने की छूट देने की बात कही थी। यह कहा था कि चुनाव पर फैसला विवि को लेना है।