कोटद्वार। प्रखंड पोखड़ा के अंतर्गत जंगल में घास लेने गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया। घायल महिला को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
प्रखंड पोखड़ा के ग्राम ड्वीला तल्ला निवासी सरोजनी देवी (70 वर्ष) पत्नी सोबन सिंह मंगलवार शाम अपनी भतीजी के साथ गांव से कुछ दूर जंगल में घास लेने गई थी। जंगल में अचानक भालू ने सरोजनी देवी पर हमला कर दिया। साथ मौजूद सरोजनी देवी की भतीजी ने हिम्मत से काम लिया और भालू पर दरांती से वार करना शुरू कर दिया। इस बीच सरोजनी देवी ने भी हिम्मत दिखाई और भालू पर दरांती से वार करने शुरू कर दिए, जिससे भालू मौके से भाग निकला।
इधर, जंगल में मौजूद अन्य महिलाएं घायल सरोजनी देवी को लेकर घर पहुंची। बाद में स्वजन उन्हें पोखड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोटद्वार रेफर कर दिया गया। बीती देर रात उन्हें कोटद्वार लाकर भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।