थर्टी फर्स्ट की रात में सार्वजनिक स्थल पर जश्न मनाना पड़ सकता है महंगा

0
318

देहरादून। थर्टी फर्स्ट यानि 31 दिसंबर की रात में नए साल का जश्न सार्वजनिक स्थल पर मनाना महंगा पड़ सकता है। कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। इसके चलते पुलिस इस बार पूरी सख्ती बरतने वाली है। हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई को पुलिस के साथ ही चकराता और कालसी वन प्रभाग के अधिकारियों ने भी रणनीति तैयार की है। जंगलों के अंदर जाकर कोई नए साल का जश्न न मना पाए, इसके लिए जहां संबंधित वन प्रभाग की टीम अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करेंगी। वहीं, पुलिस पिकनिक स्थल, रिसोर्ट और अन्य स्थलों पर विशेष ध्यान रखेगी।

डाकपत्थर और कुल्हाल क्षेत्र के सभी चिह्नित पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की तैनाती रहेगी, जो एल्कोमीटर के साथ नशे में वाहन चलाने वालों की चेकिंग करेगी। पिकनिक स्पॉट पर घूमने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन नए साल के जश्न में हुड़दंग करने पर पकड़े गए तो पूरी रात हवालात में बितानी पड़ सकती है, क्योंकि जिला प्रशासन की ओर से थर्टी फर्स्ट और नए साल के कार्यक्रमों पर इस बार पाबंदी लगाई गई है।

बॉर्डर पर भी होगा फोकस

जिन युवाओं ने चोरी छिपे पिकनिक स्पॉट पर कार्यक्रम और जंगल में जश्न मनाने की सोची है। वह इस बार अपना प्रोग्राम टाल दें, वरना पुलिस व वन प्रभाग की सख्ती उन पर भारी पड़ सकती है। पछवादून की सहसपुर, विकासनगर, चकराता, कालसी थानों की पुलिस निर्देशों के अनुपालन को पूरी सख्ती बरतेगी। साथ ही पुलिस रात में कई जगह चेकिंग अभियान चलाएगी, जिससे हुड़दंगियों पर अंकुश लगाया जा सके। बॉर्डर चेकिंग पर भी पुलिस का विशेष फोकस रहेगा।

क्षेत्र किए गए चयनित

थानाध्यक्ष सहसपुर एएसपी रेखा यादव, थानाध्यक्ष कालसी गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष सेलाकुई ऋतुराज सिंह, चकराता थानाध्यक्ष अनूप नयाल, चैकी इंचार्ज धर्मावाला दीपक मैठाणी, चैकी प्रभारी बाजार अर्जुन सिंह गुसाईं, चैकी इंचार्ज हरबर्टपुर हिमानी चैधरी, चैकी इंचार्ज कुल्हाल पंकज कुमार, चैकी इंचार्ज डाकपत्थर कुंदन राम, चैकी इंचार्ज सभावाला किशन देवरानी आदि ने अपने-अपने क्षेत्रों में उन स्थानों को चयनित किया है जहां हुड़दंगियों के पहुंचने की आशंका है।

कोतवाल विकासनगर राजीव रौथाण ने बताया कि थर्टी फर्स्ट पर रात में सार्वजनिक स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर हुड़दंग मचाने वालों पर अंकुश लगाने को जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। एल्कोमीटर के साथ पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर सक्रिय रहेगी। नशा करके वाहन चलाने वालों के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।

प्रभागीय वनाधिकारी कालसी एसपी शर्मा ने कहा, कालसी वन प्रभाग की तीन रेंजों तिमली, चैहड़पुर, लांघा क्षेत्र में वन कर्मी नए साल के जश्न के नाम पर जंगल में घुसने वालों पर विशेष नजर रखेंगे। 31 दिसंबर की रात में जंगल में आने वालों पर कार्रवाई को प्रभाग की टीमें विशेष गश्त करेंगी, ताकि जंगल सुरक्षित रहें। एसपी शर्मा प्रभागीय वनाधिकारी कालसी।

वहीं, प्रभागीय वनाधिकारी चकराता नीतिश मणि त्रिपाठी ने बताया कि चकराता वन प्रभाग की सभी रेंजों में नए साल का जश्न मनाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी, किसी को भी जंगल में जाने नहीं दिया जाएगा। सभी रेंजरों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रवासी परिंदों की सुरक्षा को भी विशेष टीम रहेगी।

LEAVE A REPLY