दहशत फैलाने वाले गुलदार के ठिकाने का वन विभाग ने पता लगाया

0
166

 

देहरादून। संवाददाता। ऋषिकेश के भरत विहार क्षेत्र में लगातार गुलदार के आतंक से दहशत का माहौल बना हुआ है जिससे स्थानीय लोगों के अंदर भय ह,ै स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश पर स्थानीय प्रशासन की तरफ से तहसीलदार रेखा आर्य ने वन विभाग के रेंजर एसएस नेगी के टीम के साथ कई सालों से बंद स्टेडियम फैक्ट्री के अंदर के भूभाग का निरीक्षण किया।

जिसमें काफी झाड़ियां होने के कारण पता चला कि गुलदार ने अपना आशय उसी स्थान पर बनाया हुआ है जो रात का अंधेरा होते ही रिहायशी इलाकों में अपनी धमक देता है जिससे स्थानीय लोगों में लगातार भय बना हुआ है कि कोई भी अप्रिय घटना ना हो पाए। वही निरीक्षण के बाद तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के अनुरूप आज जंगलात की टीम के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया है काफी झाड़ियां पाई गई जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी वह झाड़ी साफ करवाने का कार्य करवाया जाएगा। वही वन क्षेत्राधिकारी एस.एस. नेगी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गुलदार के अवशिष्ट पदार्थ पाए गए हैं जिससे मालूम होता है कि गुलदार इस स्थान पर रह रहा है।

LEAVE A REPLY