रुद्रप्रयाग l देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के खिलाफ केदारनाथ में बीते दो माह से अधिक माह से अर्धनग्न होकर धरना दे रहे तीर्थपुरोहित की तबीयत आज सोमवार को अचानक खराब हो गई। धरना दे रहे तीर्थपुरोहित संतोष त्रिवेदी की तबीयत बिगड़ने के कारण आज उन्हें हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जाया गया। स्टेट डिजाजस्टर रिस्पांस फोर्स ;एसडीआरएफद्ध की टीम द्वारा उन्हें केदारनाथ से लिंचोली कंधे पर ले जाया गया।
तीर्थपुरोहितों ने किया उत्तराखंड सरकार का पिंडदान
देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के खिलाफ लंबे समय से आंदोलन कर रहे गंगोत्री व केदारनाथ धाम के तीर्थपुरोहितों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। मांग पूरी नहीं होने से नाराज पुरोहितों ने अपना विरोध जताने के लिए शनिवार को उत्तराखंड सरकार का पिंड दान किया। साथ ही सरकार को सनातन धर्म विरोधी घोषित करते हुए उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
केदारनाथ में केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला के नेतृत्व में सभी तीर्थपुरोहित संगम तट पर पहुंचे और सरकार का पिंडदान किया। तीर्थपुरोहितों ने कहा कि जब तक देवस्थानम बोर्ड व केदारनाथ मास्टर प्लान को भंग नहीं किया जाताए उनका आंदोलन जारी रहेगा। वे 12 जून से अर्धनग्न होकर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैंए लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है।