परिवहन विभाग ने ऋषिकेश में सीज किए नौ जुगाड़ वाहन, कहीं मोटरसाइकिल तो कहीं स्कूटर को बनाया था लोडर रिक्शा

0
206

ऋषिकेश : ऋषिकेश तथा आसपास क्षेत्र में यातायात नियमों को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी संख्या में जुगाड़ वाहन संचालित हो रहे हैं। पुराने और उपयोग में न लाए जाने वाले दुपहिया वाहनों को लोडर रिक्शा बनाकर सामान ढोया जा रहा है।

इन वाहनों के जरिए हो रही माल की लोडिंग और अनलोडिंग

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की ओर से शनिवार को विशेष अभियान चलाकर इस तरह के नौ वाहन सीज किए गए। जिन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया। ऋषिकेश नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में शायद ही कोई इलाका ऐसा होगा जहां जुगाड़ वाहन संचालित ना हो रहे हो।

कहीं नीलामी में खरीदे गए पुराने मोटरसाइकिल तो कहीं स्कूटर को बड़ी संख्या में लोडर रिक्शा बना दिया गया है। सभी प्रमुख बाजार में ऐसे जुगाड़ वाहनों के जरिए माल की लोडिंग और अनलोडिंग हो रही है। भवन निर्माण सामग्री से जुड़ी दुकानों में भी इस तरह के वाहनों का खुलकर दुरुपयोग हो रहा है।

ऐसे जुगाड़ वाहन परिवहन विभाग की ओर से मान्य नहीं है। इस तरह के जुगाड़ के जरिए मजदूरों को भी ढोया जाता है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि शनिवार को ऐसे जुगाड़ के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नौ जुगाड़ वाहन सीज किए गए। जिन्हें नष्ट कर दिया गया। यह अभियान जारी रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY