पानी बढ़ने से उत्तराखंड में कई जगह अलर्ट

0
229

मुनिकीरेती क्षेत्र में राफ्ट वालों को हटा दिया गया है।
कीर्तिनगर, देवप्रयाग क्षेत्र के खनन पट्टों में काम करने वाले लोगों को हटा दिया गया है।
निचले क्षेत्रों में इसका प्रभाव कम हो इसके लिए thdc से पानी का आउट फ्लो रोक दिया गया है
समस्त प्रतिवादन टीमों को अलर्ट मोड़ में रखा गया है।
Gvk डैम द्वारा पानी नियंत्रित करने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। जिला प्रशाशन व पुलिस टीमें अलर्ट हैं।
Sdrf ढालवाला, टिहरी ने प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ के लिए कूच किया।

चमोली जिले के नीति घाटी में ग्लेशियर टूटने से अलकनंदा नदी का बढ़ा जलस्तर।

हरिद्वार जिले में भी अलर्ट जारी।

डीएम ने दिए गंगा घाटों को खाली करने के आदेश।

गंगा किनारे बसे लोगों को सरकारी भवनों में शिफ्ट करने की तैयारी।

मैदानी क्षेत्रों में भी बढ़ सकता है गंगा का जलस्तर।

कुम्भ कार्यो को बंद कराकर प्रशासन ने गँगा किनारे कराए खाली।

LEAVE A REPLY