बागेश्वर में शिकार खाते गुलदार कैमरे में कैद, देखें वीडियो 

0
172

बागेश्वर में इन दिनों गुलदार का आतंक बढ़ गया है । कई बार राहगीरों को सड़कों व रास्तो से गुलदार का गुजरना दिखाई दिया है 12 नवम्बर की रात अल्मोड़ा से बागेश्वर की ओर आ रहे कुछ लोगो को रैखोली के समीप सड़क किनारे गुलदार शिकार खाते दिखाई दिया । तभी राहगीरों ने अपने मोबाइल से गुलदार की सारी हरकतों को अपने कैमरे में कैद कर लिया । वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है गुलदार आराम से अपना भोजन कर रहा है ।

वही वन विभाग के अधिकारियो का कहना है कि इन दिनों जंगल मे आग लगी हुई है और गाव के करीब झाड़िया बहुत होने से जंगली जानवर गाव के करीब आ रहे हैं।बागेश्वर में 12 नवम्बर की रात के समय रैखोली में सड़क किनारे शिकार खाते गुलदार की वीडियो कैमरे में कैद हो गयी.सड़क में चल रहे राहगीर ने गुलदार को देख कर अपनी गाड़ी रोकी और पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया ।बागेश्वर में कई जगह गुलदार देखे जाने व मवेशियों के शिकार करने की सूचना मिल रही है ।बागेश्वर में चारों तरफ जंगलों में आग है नवम्बर के महीने में फायर सीजन के मुकाबले जंगल ज्यादा जल रहे हैं। इसलिए जंगली जानवर रिहायसी इलाको की तरफ बढ़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY