भारी बारिश के कारण पिथौरागढ़ में 20 मार्ग बंद

0
178

पिथौरागढ़। जिले में बुधवार की रात सीमांत में भारी बारिश हुई । भारी वर्षा से जौलजीबी-मदकोट मार्ग में शेराघाट से मदकोट के बीच सड़क पर भारी मलबा आ गया। पिथौरागढ़ थल मार्ग पर मुवानी के दिगोटी के पास दीवार ढह जाने से मकान खतरे में आ चुका है। जिलेभर में बीस मार्ग यातायात के लिए बंद हैं। काली नदी का जलस्तर चेतावनी लेवल पर है और गोरी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

बुधवार रात को जिले के विभिन्न स्थानों पर तेज गरज के साथ बारिश हुई। तहसील डीडीहाट के गर्खा क्षेत्र में तेज हवाएं भी चलती रहीं। तेज हवाओं के चलते कुछ स्थानों पर पेड़ों की टहनियां गिर गई, मक्का और धान की फसल को नुकसान हुआ है। रात भर वर्षा होती रही। धारचूला तहसील में सर्वाधिक बर्षा हुई । हाइवे में धारचूला से तवाघाट के बीच लगभग दो घंटे मार्ग बंद रहा।

धान की फसल को नुकसान ह्रुआ है। रात भर वर्षा होती रही। धारचूला तहसील में सर्वाधिक बर्षा हुई। हाइवे में धारचूला से तवाघाट के बीच लगभग दो घंटे मार्ग बंद रहा। विगत बयालीस दिनों से बंद नाचनी – कोटा पंद्रहपाला मार्ग में वाहन सड़क पर जमा पानी में फंसा हुआ है। इस मार्ग से लगभग आठ हजार की आबादी जुड़ी है। पैदल मार्ग भी ध्वस्त होने से ग्रामीण क्षतिग्रस्त सड़क से ही चलने को मजबूर हैं। सड़क के तलैया बनने से ग्रामीणों का चल पाना भी मुश्किल हो चुका है। क्षेत्र में खाद्यान्न सहित आवश्यक वस्तुओं का अभाव बना हुआ है। इस क्षेत्र का बाजार 15 किमी दूर बांसबगड पड़ता है। कोटा पंद्रहपाला क्षेत्र के दस गांवों के ग्रामीण सवा माह से बांसबगड़ तक नहीं आ पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY