बागेश्वर : जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। दुग नाकुरी और कपकोट के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीते बुधवार की रात झमाझम बारिश हुई। जिले के अन्य हिस्सों में अंधड़ के साथ बूंदाबांदी हुई। सुबह मौसम थोड़ी देर के लिए खुला और दोपहर बाद फिर आसमान में घने बादल छा गए। जिले के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई। जिससे मौमस सुहावना हो गया है।
दुग नाकुरी क्षेत्र में लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। जिसके कारण पुंगर नदी थोड़ी देर के लिए उफन गई। खड़िया खनन का मलबा भी तेज बहाव में बह गया। जिसके कारण सरयू नदी भी मटमैली हो गई। सरयू में स्नान, कपड़े धोने और पानी भरने वालों के लिए दिक्कत हो गई है। वहीं, क्षेत्र में हुई बारिश से पारा लुढ़क गया है और वनों की आग काबू में आ गई है। फसलों के लिए भी बारिश अच्छी बताई जा रही है। लेकिन कटे गेहूं खराब होने की आशंका बनी हुई है।
अंधड़ चलने और बिजली चमकने से लोग थोड़ी देर के लिए दहशत में आ गए। तेज हवाओं के कारण कई चीड के पेड गिर गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के लिए बनाए गए टिनशेड आदि भी उड़ने की सूचना है। आसमान में छाया धुंआ भी हवा के साथ गायब हो गया है। जिससे एक बार फिर मौसम सुहावना हो गया है। पर्यटकों के लिए यह मौसम काफी मनमोहक बन गया है। कौसानी आदि स्थानों पर आए पर्यटक जमकर प्रकृति का लुत्फ उठा रहे हैं। इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि मौमस विभाग के अनुसार बारिश के आसार बने हुए हैं।