उत्तराखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बंटने वाला टेक होम राशन, महिला स्वयं सहायता समूह ही वितरित करेंगी। महिला बाल विकास विभाग ने ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया भी निरस्त कर दी है। हाईकोर्ट के टेक होम राशन की टेंडर प्रक्रिया पर रोक लगाने के आदेश के बाद बैकफुट पर आई सरकार ने यह कदम उठाया है।महिला बाल विकास विभाग ने बीते दिनों टेक होम राशन वितरण प्रक्रिया में निजी कंपनियों को भी मौका देने का निर्णय लिया था।
विभाग के अनुसार, केंद्र सरकार ने ही योजना के तहत कच्चा राशन वितरित करने पर रोक लगाई है। लेकिन इसके खिलाफ पहले से राशन वितरण का काम देख रहे स्वयं सहायता समूह आंदोलन पर उतर आए। उक्त विषय पर 16 अगस्त को आयोजित कैबिनेट बैठक में चर्चा की गई। जिसमें फिलहाल पुरानी व्यवस्था बरकरार रखने का निर्णय लिया गया।