वरिष्ठ नागरिकों की मदद को तत्पर रहेगी पुलिस टीम, हेल्पलाइन नंबर जारी

0
127

ऋषिकेश। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों समेत संक्रमित और आइसोलेट वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9897244109 जारी किया गया है। उनकी सहायता के लिए एक उपनिरीक्षक के साथ चार कांस्टेबल की टीम गठित की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. वाईएस रावत ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को यह आदेश जारी किए थे कि उनके क्षेत्र में रहने वाले जितने भी वरिष्ठ नागरिक हैं, उन्हें कोविड कर्फ्यू या सामान्य दिनों में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। विशेष रूप से संक्रमित, आइसोलेट या फिर अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों तक पुलिस हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक देहात स्वतंत्र कुमार की ओर से क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा लिए गए थे। इसके अनुपालन में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों तक पुलिस सहायक बनकर पहुंचेगी।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कोतवाली ने हेल्पलाइन नंबर 9897244109 जारी किया है। इस नंबर पर किसी भी वरिष्ठ नागरिक का किसी भी तरह की सहायता के लिए फोन आता है तो पुलिस की टीम तत्परता के साथ उनको सुविधा मुहैया कराएगी। इसके लिए एक उपनिरीक्षक और चार कांस्टेबल की टीम अलग से गठित की गई है। उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जितने भी बीट अधिकारी और उपनिरीक्षक है सबको बता दिया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को चिह्नित करें। इस संबंध में पंफलेट भी छपाए गए हैं।

यह पंफलेट वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंचाए जा रहे हैं। विशेष रुप से जो वरिष्ठ नागरिक संक्रमित या आइसोलेट हैं उनके अतिरिक्त अकेले जीवन यापन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों की बीट अधिकारियों को सूची बनाने के
निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किसी भी वरिष्ठ नागरिक को दवा या अन्य कोई सहायता की जरूरत पड़ती है तो पुलिस प्राथमिकता के साथ उन्हें सहायता उपलब्ध कराएगी।

LEAVE A REPLY