देहरादून। मस्कट, ओमान में 4-5 मार्च को होने वाली वर्ल्ड वार्किंग चैम्पियनशिप-2022 के लिए उत्तराखंड के तीन धावक मस्कट पहुंच गए हैं।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में द्रोणाचार्य अवार्डी कोच अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण हासिल कर रहे सूरज पंवार व रेशमा पटेल पहली बार जूनियर से सीनियर स्पर्धा में हिस्सा ले रहे हैं। सूरज पंवार 25 किलोमीटर रेस वार्किंग में व रेशमा पटेल 10 किलोमीटर रेस वार्किंग स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा नैनीताल के चंदन सिंह नेगी भी 35 किलोमीटर रेस वार्किंग में हिस्सा लेंगे। अनूप बिष्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में अनुभव हासिल करने के साथ ही तीनों धावकों के पदक जीतने की भी उम्मीद है। खासकर जूनियर स्पर्धा से सीनियर में प्रतिभाग करने को लेकर सूरज व रेशमा पटेल खुद भी काफी उत्साहित हैं। उत्तराखंड एथलेटिक्स फेडरेशन ने तीनों एथलीट को शुभकामनाएं दी हैं।