विरोध में उतरे मसूरी के व्यापारी, मुख्यमंत्री से एक जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू में ढील देने की उठाई मांग

0
116

मसूरी: पर्यटन व्यवसाय से जुड़े मसूरी के व्यापारी नए साल के जश्न से पहले लगाए गए रात्रि कर्फ्यू के विरोध में उतर आए हैं। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से एक जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू में ढील देने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर व्यापारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव टालने की मांग की है। जिससे कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने की सरकार की मंशा भी साफ नजर आए।

बुधवार को उप जिलाधिकारी नरेशचंद दुर्गापाल के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में एसोसिएशन ने कहा है कि दो साल से मसूरी का व्यापारी वर्ग कोरोना के कारण मंदी की मार झेल रहा है। इस नववर्ष पर पर्यटकों की अच्छी आमद से व्यापारियों को बहुत उम्मीदें थीं, मगर इससे पहले सरकार ने रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कफ्र्यू लागू कर दिया। इससे पर्यटकों के साथ व्यापारी भी निराश हैं।

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने की मंशा से अगर सरकार रात्रि कफ्र्यू में ढील नहीं देती है तो आगामी तीन महीने तक राज्य में कोई राजनीतिक जनसभा भी नहीं की जानी चाहिए। विधानसभा चुनाव भी कम से कम छह महीने के लिए स्थगित किए जाने चाहिए। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा व महामंत्री नागेंद्र उनियाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY