शनिवार को कई जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान, बदरीनाथ हाईवे फिर से बंद

0
313

 

देहरादून। बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश के बाद शुक्रवार को दिनभर चटक धूप खिलने से उमस बढ़ गई। हालांकि, देर शाम कुछ जगहों पर बारिश होने से लोगों ने राहत महसूस की।

शनिवार को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। हालांकि अधिकतर जगहों पर फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है। वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमधार में फिर भारी वर्षा व मलबा आने के कारण ब्लॉक हो गया  है। साइट पर दो पोकलेन कार्य कर रही हैं। मार्ग शाम तक खुलने की संभावना है।

चमोली जनपद में शनिवार को मौसम सामान्य बना हुआ है। यहां सुबह बारिश होने के बाद बारिश थमी है और आसमान में बादल छाए हैं। बदरीनाथ हाईवे नगरासू से लेकर माणा गांव तक सुचारु है। जनपद में अभी भी 17 संपर्क मोटर मार्ग बंद पड़े हुए हैं।

वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि, उत्तरकाशी, चमोली और नैनीताल के कुछ हिस्सों में गर्जना के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है। 

LEAVE A REPLY