समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए साइकिल से यात्रा पर निकले कृष्ण और आदित्य, DM ने दिखाई हरी झंडी

0
84

Krishna and Aditya set out on a bicycle journey to make the society drug free in pithoragarh

पिथौरागढ़ के घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के दो बच्चे 15 वर्षीय कृष्ण कुमार और आदित्य खोलिया पिथौरागढ़ जिले की यात्रा कर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे। जिलाधिकारी रीना जोशी ने दोनों को हरी झंडी दिखाकर यात्रा पर रवाना किया।

घनश्याम ओली सोसाइटी पिछले आठ साल से देश भर में नशा मुक्ति को लेकर अभियान चला रही है। इसके तहत अब संस्था के दो बच्चे जिले के आठ विकासखंडों में पांच हजार से अधिक लोगों से मिलकर उन्हें जागरूक करेंगे। 15 वर्षीय कृष्ण कुमार संस्था में पिछले आठ साल से हैं। इस काम में कृष्ण के मित्र आदित्य खोलिया भी उनका साथ दे रहे हैं।

जिलाधिकारी ने सोसाइटी की इस पहल की प्रशंसा करते हुए यात्रा का शुभारंभ किया और दोनों को शुभकामना दी। संस्था अध्यक्ष अजय ओली ने बताया कि पिथौरागढ़ के बाद कृष्ण कुमार पूरे उत्तराखंड में 600 किलोमीटर की जागरूकता दौड़ करेंगे। इस संकल्प यात्रा में संस्था के गिरीश चंद्र उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY