हल्द्वानीः कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों के मिलने पर बनभूलपुरा 72 घंटों के लिए सील

0
339

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा व आसपास क्षेत्र में पांच कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों के मिलने पर जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट तय कर सख्त कदम उठाए हैं। इस जगह को 72 घंटे के लिए पूरी तरह सील कर दिया है। इस दौरान यहां पर किसी तरह का आवागम पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। निगरानी के लिए क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डोर टू डोर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्र को सेनेटाइज करने का भी काम किया जा रहा है।

दिल्ली मरकज से लौटे जमातियों ने बनभूलपुरा क्षेत्र अलग-अलग मस्जिदों में शरण ली थी। इनमें कुछ लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बनभूलपुरा क्षेत्र सघन आबादी होने के कारण शासन-प्रशासन के साथ ही आम लोगों की चिंताएं और बढ़ गईं। ऐसे में डीएम सविन बंसल ने क्षेत्र को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के निदेश दिए। जिसके बाद सोमवार को प्रशासन की टीम स्वासथ्य कर्मियों के साथ मय फोर्स मौके पर पहुंची। क्षेत्र में स्रकमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। अगले 72 घंटे तक क्षेत्र को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। डीएम ने इस क्षेत्र में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है।

इन अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

सीएमओ इस क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पूरी टीम भेजेगी। अगर किसी में कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो तत्काल जांच कराई जाएगी। नगर आयुक्त सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखेंगे। सेनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करवाएंगे। साथ ही सभी अधिकारी व्यवस्था के अनुसार अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती भी सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस के साए में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची

स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रषिक्षण के बाद बनभूलपुरा व आसपास के क्षेत्रों में लोगों की जांच कर रही है। अपर मुख्य चिकितसा अधिकारी डाॅ. रश्मि पंत ने बताया कि टीम के सभी सदस्यों के पास पीपीई किट, मास्क व अन्य जरूरी उपकरण हैं। कोरोना पाॅजिटिव मिलने वालों के संपर्क में जितने भी लोग आए हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही सैंपल लेने की प्रक्रिया चल रही है।

LEAVE A REPLY