हल्द्वानी में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, नीलकंठ अस्पताल की ओपीडी बंद, चम्पावत में प्रवासी महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

0
293

  • नैनीताल जिले में कोेराना संक्रमितों की कुल संख्या 454,यूएसनगर जिले में 228,चंपावत में 54, बागेश्वर में 81, पिथौरागढ़ में 65 और अल्मोड़ा में 176 मामले सामने आ चुके हैं।
  • मोटाहल्दू की एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव मिली 
  • कुमाऊं में अभी तक दस लोगों की मौत हुई है।

हल्‍द्वानी (नैनीताल) : जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज रविवार को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भारती कोरोना पाजिटिव एक और मरीज की मौत हो गई है। नीलकंठ अस्पताल में 26 जून को हल्द्वानी का ही 65 वर्षीय मरीज भर्ती हुआ। उसे डायरिया व बुखार की दिक्कत थी। कुछ घंटों के बाद ही उसकी सांस फूलने लगी। डॉक्टर ने जांच करने के साथ ही मरीज को तत्काल आइसीयू में भर्ती कर दिया। इसके बाद कोरोना जांच के लिए सैंपल भी भिजवा दिया गया।

27 जून की रात को मरीज की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। रविवार की सुबह ही अस्पताल प्रबंधन ने सूचना सीएमओ कार्यालय में दे दी थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती राणा ने बताया कि मरीज के कांटेक्ट में आने वाले डॉक्टर समेत सभी स्टाफ की सूची मांगी गई है। इन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। साथ ही मामले की सूचना प्रशासन को भी दे दी गई थी। मरीज की मौत के बाद ही अस्पताल में ओपीडी व इमरजेंसी सेवा बंद हो गई है। सीएमओ ने कहा कि फिलहाल तीन दिन तक सभी सेवाएं बंद रहेंगी। सभी के सैंपल लिए जाएंगे।

चंपावत : उन्नाव से लौटी महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

चम्पावत जिले की लोहाघाट बिशुंग क्षेत्र निवासी उन्नाव से लौटी 59 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। रिपोर्ट आते ही उन्हें जिला अस्पताल में आइसोलेट करने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है।

वहीं शनिवार को कोरोना संक्रमण के 49 नए मामले सामने आए। सर्वाधिक 29 मामले नैनीताल जिले में सामने आए। रामनगर में 17 जून को मुंबई 26 लोग ट्रेन से लौटे थे, जिन्हें क्वारंटाइन किया गया था।

रामनगर से 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि मोटाहल्दू की एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। वहीं बागेश्‍वर में सात, अल्‍मोड़ा में 11, यूएसनगर और चम्‍पावत में एक-एक नया मामला सामने आया है। शनिवार को सामने आए नए मामलों के बाद नैनीताल जिले में कोेराना संक्रमितों की कुल संख्या 454, यूएसनगर जिले में 228, चंपावत में 54, बागेश्वर में 81, पिथौरागढ़ में 65 और अल्मोड़ा में 176 मामले सामने आ चुके हैं। कुमाऊं में अभी तक दस लोगों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY