हल्द्वानी मेडिकल काॅलेज पीजी का रिजल्ट घोषित, दो फेल, नौ का रिजल्ट रोका

0
63

हल्द्वानी : राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी का एमडी व एमएस का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। पीजी करने वाले 56 डाक्टरों में दो फेल हुए हैं और नौ डाक्टरों का परीक्षा परिणाम रोक दिया गया है। इसमें से 21 बांडधारी डाक्टर हैं, जो दो वर्ष के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में सेवा देंगे।

राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि कालेज में अलग-अलग विभागों में पीजी करने वाले 56 डाक्टरों में 24 प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के हैं। इसके अतिरिक्त 21 डाक्टर बांडधारी हैं। बाकी सीधे प्रवेश लेने वाले डाक्टर हैं। इसमें से दो डाक्टर परीक्षा क्वालिफाइ नहीं कर सके हैं। नौ डाक्टरों ने पीसीआरबी की आनलाइन कोर्स नहीं किया। इसलिए इनका परीक्षाफल रोक दिया गया है। जब ये डाक्टर यह कोर्स पूरा कर लेंगे तो परीक्षाफल घोषित कर दिया जाएगा।

बांड समिति को भेजी रिपोर्ट

मेडिकल कालेज ने परीक्षा परिणाम की रिपोर्ट बांड समिति देहरादून को भेज दी है। यह समिति तय करेगी कि बांडधारी डाक्टरों को अगले दो वर्ष तक कहां पर सेवा लेनी है। वहीं पिछले दो वर्ष तक इन बांडधारी पीजी डाक्टरों को अल्मोड़ा व श्रीनगर मेडिकल कालेज में एक-एक वर्ष के लिए सीनियर रेजिडेंट पद पर रखा था।

पर्वतीय क्षेत्रों में ड्यूटी देंगे 21 डाक्टर

बांड समिति अगर इस बार बांडधारी डाक्टरों को मेडिकल कालेजों में नहीं भेजती है तो फिर इन्हें दो वर्ष के लिए पर्वतीय क्षेत्रों के अस्पतालों में तैनाती दी जाएगी। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में 21 स्पेशलिस्ट डाक्टरों के ज्वाइन करने के बाद काफी हद तक राहत मिलेगी।

हल्द्वानी मेडिकल कालेज ने भी की है मांग

मेडिकल कालेज हल्द्वानी में सीनियर रेजिडेंट के 80 प्रतिशत पद रिक्त हैं। बार-बार साक्षात्कार करने के बाद कोई नहीं मिल रहा है। ऐसे में कालेज प्रशासन ने शासन के उच्चाधिकारियों के समक्ष मांग रखी है कि पीजी कर चुके बांडधारी डाक्टरों को एक साल के लिए इसी कालेज में सीनियर रेजिडेंट पद पर रखा जाए। इसके लिए सचिव से लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने भी सहमति दी थी, लेकिन अभी तक असमंजस बना हुआ है।

LEAVE A REPLY