आफत की बारिश:बड़ेथी के पास टूटा गंगोत्री हाईवे का हिस्सा,खतरे में आई ओपन टनल

0
158

उत्तरकाशी जिले में निरंतर हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनकर टूट पड़ी है। मंगलवार को गंगोत्री हाईवे पर बड़ेथी के पास सड़क का 30 मीटर हिस्सा टूटकर भागीरथी नदी में समा गया। जिससे हाईवे पर 28.3 करोड़ की लागत से बनाई जा रही 310 मीटर लंबी ओपन टलन खतरे की जद में आ गई है। वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वाहनों की आवाजही बंद कर हाईवे को मनेरा बायपास से डायवर्ट कर दिया है। जिले में गत 15 दिनों से बारिश का कहर जारी है।  निरंतर हो रही बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। वहीं, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगुण से लेकर हर्षिल तक जगह-जगह भूस्खलन जोन सक्रिय है।

वहीं, मंगलवार दोपहर को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेथी के पास अचानक सड़क के नीचे की पहाड़ी दरक गई। जिससे गंगोत्री हाईवे का 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर भागीरथी नदी में समा गया। इससे गंगोत्री हाईवे पर एनएचआईडीसीएल की ओर से बनाई जा रही ओपन टनल खतरे की जद में आ गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। जिसके बाद एसडीएम भटवाड़ी देवेन्द्र नेगी, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल मौके पर पहुंचे और वाहनों की आवाजाही बंद कर रूट को मनेरा बायपास से डायवर्ट कर दिया।

LEAVE A REPLY