आराकोट चिवां बंगाण मोटर मार्ग मोल्डी के पास भारी भूस्खलन से बाधित

0
84

उत्तरकाशी। आराकोट चिवां बंगाण मोटर मार्ग मोल्डी के पास भारी भूस्खलन होने से बाधित हो गया है। 16 गांव को जोड़ने वाला यह मार्ग पहले गत 8 जुलाई को अवरुद्ध हुआ। फिर खासी मशक्कत करने पर मार्ग 27 जुलाई को सुचारू हुआ। लेकिन शनिवार की सुबह अवरुद्ध हुए इस मार्ग का असर 16 गांव की आजीविका पर पड़ेगा बगीचों में सेब तैयार है जो मंडी तक नहीं पहुंच पाएगा। आराकोट बंगाण में 10 हजार मेट्रिक टन से अधिक सेब उत्पादित होता है। सेब की फसल बगीचों में तैयार है ‌।

LEAVE A REPLY