इस बार चारधाम यात्रा में बनेगा नया कीर्तिमान: सीएम

0
90

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा पिछले सारे रिकार्ड तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित करने वाली है। चारधाम मार्ग पर पड़ने वाले होटलों में अगले दो माह के लिए पूरी बुकिग हो चुकी है। इसलिए उत्तराखंड के जनमानस से अपील है कि यहां यात्रियों का अतिथि देवो भव की भावना से स्वागत करें। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। सीएम ने पुरोला और आसपास के क्षेत्र को बागवानी क्षेत्र घोषित करने की घोषणा के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए भी कई घोषणाएं की।

मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को उत्तरकाशी के जखोल स्थित सोमेश्वर मंदिर के प्रांगण में आयोजित बिशू मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि यह यात्रा केवल उत्तराखंड की यात्रा नहीं होती है। बल्कि इस यात्रा में देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं। जो यात्रा के साथ यहां से उत्तराखंड में सुखद तीर्थाटन और पर्यटन का संदेश लेकर जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर पर्यटक व यात्री आएंगे तो निश्चित ही हमारा कारोबार बढ़ेगा, हमारा काम धंधा बढ़ेगा। इसलिए यात्रियों और पर्यटकों को अच्छी सुविधाएं दी जाए। यह हम सभी का दायित्व है। उन्होंने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर कुछ दिन पहले बैठक भी बुलाई। जिसमें चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली विधानसभा के विधायकों को भी आमंत्रित किया गया। जिसमें यात्रा मार्ग की समस्याओं को जाना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा प्रदेश एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है। इसलिए समान नागरिक संहिता लाना हमारा उद्देश्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप राज्य में हुए विकास कार्यो पर पुरोला की जनता ने मोहर लगाई है। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा।

पुरोला सीएचसी बनेगा उप जिला अस्पताल

पुरोला : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिशू मेले के दौरान सोमेश्वर देवता मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में ग्रामीणों के साथ रांसो तांदी नृत्य किया। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि सांकरी जखोल मोटर मार्ग को हाट मिक्स करने की घोषणा की। विकासखंड मोरी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा। पुरोला विकासखंड में स्वर्गीय बर्फिया लाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सा अस्पताल के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा। विकासखंड नौगांव में स्थित बर्नीगार्ड में नए सत्र में डिग्री कालेज स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी मोरी क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके की संस्कृति और पहनावे से काफी प्रभावित हुए। इस दौरान उन्होंने जखोल गांव में गंगा अतिथि होमस्टे का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री को स्थानीय पोशाक चोल्टी, टोपी व शाल, माला पहनायी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत, ब्लाक प्रमुख बचन सिंह पंवार, गंगा सिंह रावत, दर्शन सिंह, पूर्व जिपं अध्यक्ष नारायण सिंह, सोवेंद्र सिंह, राजेंद्र रावत, सत्येंद्र राणा, जोगेंद्र चौहान, सत्यवान सिंह आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY