उत्तरकाशीः लाॅक्डाउन में अपने गांव पहुंचे नेता दिखा रहे गरीबों को दबंगई

0
246

उत्तरकाशी। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण जारी है । पुलिस प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। वंही दूसरी ओर उत्तराकाशी के धानारी पट्टी के पुजार गांव में लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही ।

बता दें कि कुछ नेताओं की दबंगई के चलते जबरन गरीब व्यक्ति के घर की दिवार गिरा कर भीड़ इकट्ठा कराई गई। जिसमें सोशल डिस्टिंस की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई। वहीं नेता देहरादून में घर बनाए है लेकिन लॉकडाउन में गांव की हवा खाने पहुंचे है। साथ ही गरीब लोगों के सामने दबगंई दिखाकर साफ जाहिर कर रहे हैं कि इन सभी को किसी का डर नहीं है।

हलांकि अभी उत्तरकाशी में कोरोना का कोई मरीज सामने नहीं आया लेकिन प्रशासन लॉकडाउन और सोशल डिस्टिंग का पाठ लगातार लोगों को पढ़ा रही है । ऐसे लोगों के कारण कहीं न कहीं इन नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। बता दें पूरा मामला कुछ गरीब परिवारों के घरों में बनी दिवार को लेकर है जहां ये दबंग लोग दिवार को यह कह कर गिरा रहे है कि दिवार गांव के रास्तों पर पड़ती है जबकि पीड़ित परिवारों की माने तो ये दिवारें सालों से बनी हुई है । वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित परिवारों ने जांच की मांग की है ।

LEAVE A REPLY