उत्तरकाशीः वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल

0
243

accident in uttarkashi, one died many injured
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के यमुनाघाटी में राजगढ़ी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में एक की मौत तथा तीन लोगों के घायल होने की सूचना है।

हादसे में कार सवार एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को बड़कोट से राजगढ़ी की ओर जा रही एक कार राजगढ़ी के निकट अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

हादसे में सवार जसपुर ब्रह्मखाल निवासी मुकेश (42 वर्ष) पुत्र गैणु लाल की मौके पर ही मौत हो गई। मुकेश उच्च प्राथमिक विद्यालय पटांगणी में बतौर शिक्षक तैनात थे।

जबकि सरिता (38 वर्ष), प्रकाश लाल (45 वर्ष) निवासी जसपुर ब्रह्मखाल एवं धराली गांव निवासी संदीप सिंह (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।


घायलों को 108 सेवा से बड़कोट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सक डॉ. रोहित भंडारी व पवन रावत ने बताया है कि दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।


डॉक्टरों ने बताया कि एक की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY