देहरादून। उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज उत्तरकाशी में आयोजित हो रहे निम माउंटेनिरिंग समिट का शुभारंभ किया। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री जिले की 140 करोड़ विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री आज दोपहर करीब 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से मातली हेलीपैड पहुंचे। यहां से वे कार द्वारा नेहरू पर्वतारोहण संस्थान पहुंचे और माउंटेनियरिंग समिट में शिरकत की।
इसके बाद मुख्यमंत्री निम से मातली लौटकर हेलीकॉप्टर से डुंडा स्थित मां रेणुका देवी मंदिर पहुंचेंगे। यहां जनपद के स्थापना दिवस पर आयोजित विकास मेले में शामिल होने के बाद सीएम 2.45 बजे श्रीनगर प्रस्थान करेंगे। भ्रमण के दौरान पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर और विशेष कार्याधिकारी जगदीश खुल्बे भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।