उत्तरकाशी के क्वाल में दर्जनों लोग हुए बीमार, एंबुलेंस के इंतजार में सड़क पर बैठे मरीज़

0
191

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील के क्वाल गांव में एक दर्जन से अधिक परिवारों के सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। बीमारों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडकोट ले जाया जा रहा है। अधिकांश ग्रामीण एंबुलेंस के इंतजार में जहां-तहां पड़े हुए हैं। बीमारों में छोटे बच्चों की संख्या अधिक है।

बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को गांव में एक धार्मिक आयोजन था, जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया था। आयोजन में प्रसाद आदि लेकर देर शाम को ग्रामीण घर लौटे तो ग्रामीणों को उल्टी-दस्त होने लगे। इससे ग्रामीणों की तबीयत और ज्यादा खराब होने लगी। बुधवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची।

वहीं, बीमार ग्रामीण सड़क पर ही इंतजार करते हुए नजर आए। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए कहा। साथ ही गांव में तत्काल टीम भेजने और सभी को समय से उपचार देने के दिशा-निर्देश भी दिए हैं। वहीं, माना जा रहा है कि ग्रामीणों को फूड प्वाइजनिंग हुई है। हालांकि, चिकित्सकों की जांच के बाद ही बीमार होने का सही कारण पता लग सकेगा।

 

LEAVE A REPLY