उत्तरकाशी के मोरी प्रखंड में गिरी आकाशीय बिजली, खेतों में काम कर रहे छह ग्रामीण घायल

0
105

उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी के मोरी प्रखंड के लिवाडी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से छह ग्रामीण घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी को दी है। घायल ग्रामीणों को डंडी कंडी के ज़रिए सड़क मार्ग की फिताडी तक ला रहे हैं। घायलों को लेने के लिए पुरोला और मोरी से एंबुलेंस रवाना हो चुकी है। इसके अलावा नायब तहसीलदार जिनेन्द्र सिंह रावत भी मौक़े के लिए रवाना हुए।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि लिवाड़ी गांव से सूचना मिली कि छह ग्रामीण गुरुवार दोपहर को गांव के निकट खेतों में काम करने के लिए गए थे। तभी आकाशीय बिजली गिरने से छह ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए और गंभीर घायल हो गए।

घायलों को लेकर ग्रामीण सड़क मार्ग फिताड़ी तक पहुंच रहे हैं फिताड़ी के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना हो चुकी है। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला लाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY