उत्तरकाशी: प्रदर्शन में समुदाय विशेष की महिलाओं के लिए बोले गए अपशब्द…भाजपा नेता के बयान पर विवाद

0
100

बवाल के चलते पुरोला छोड़ चुके भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. जाहिद मलिक ने सोशल मिडिया पर बयान जारी कर कहा कि पुरोला में प्रदर्शन के दौरान समुदाय विशेष की महिलाओं के लिए अपशब्द बोले गए।जिसका पुरोला में रह रहे समुदाय विशेष के बाले खां सहित अशरफ और जावेद ने खंडन किया है।

उनका कहना है कि 29 मई को पुरोला में जो प्रदर्शन हुआ, उसमें उनकी समुदाय की महिलाओं के लिए कोई अपशब्द नहीं बोला गया। वहीं उनका जाहिद मलिक से कोई लेना देना नहीं है। इस संबंध में उन्होंने उपजिलाधिकारी पुरोला को ज्ञापन सौंपा है।

पुरोला प्रधान संगठन ने 26 मई को पुरोला में नाबालिग़ को भगाने की कोशिश के मामले के बाद उपजे विवाद पर अब 15 जून को पुरोला में महापंचायत का ऐलान किया है। प्रधान संगठन अध्यक्ष अंकित रावत ने एसडीएम पुरोला को दिया ज्ञापन।

LEAVE A REPLY