उत्तरकाशी में विकासखंड डुंडा के उदालका गांव में पांच वर्षीय बच्ची पानी भरते समय धनपति गाड में बह गई। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि पांच वर्षीय रुचिता पुत्री अनिता देवी अपने परिजनों के साथ खेतों में आई थी। इस दौरान वह पानी भरने धनपति गाड चली गई। पानी भरते समय पैर फिसलने से वह गाड के तेज बहाव में बह गई। सूचना पर एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया। ग्रामीणों ने बताया कि रुचिता बीते दो साल से अपने नाना-नानी के घर उदालका गांव में रह रही थी।
रात को तेज बारिश से मलबा और बोल्डर आ जाने से कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे नारायणबगड़ से आगे नौपाणी में बंद हो गया। मंगलवार सुबह 10 घंटे बाद बीआरओ ने हाईवे यातायात के लिए खोल दिया। सोमवार रात 8.30 बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई। रात 10 बजे तक हुई मूसलाधार बारिश के दौरान बरसाती नालों में आए पानी के सैलाब से सड़कें जलमग्न हो गईं और रात 11 बजे नौपाणी में हाईवे मलबा और बोल्डर आ जाने से बंद हो गया। मंगलवार सुबह बीआरओ ने हाईवे के दोनों छोर से मशीनों के जरिए मलबा हटाने का काम शुरू किया और तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सुबह नौ बजे हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया। हाईवे खुलने पर यहां फंसे दर्जनों वाहन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।