उत्तरकाशी में बर्फबारी से 19 ग्रामीण मार्ग बंद, गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर जोखिम के साथ हो रही आवाजाही

0
180

उत्तरकाशी। बड़कोट जिले में बारिश व बर्फबारी के कारण गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही जोखिमभरी बनी हुई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के 19 मोटर मार्ग पर आवाजाही बंद होने से ग्रामीणों की दुश्वारी बढ़ गई है। हालांकि इन मोटर मार्गों को खोलने के लिए मशीनरी व मजदूर तैनात किए गए हैं। 

गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे भारी बर्फबारी हुई है। बीआरओ की मशीनरी व करीब 40 मजदूर हाईवे पर से बर्फ हटाने के काम में जुटे हैं, लेकिन रुक-रुककर बर्फ गिरने से हाईवे पर आवाजाही जोखिमभरी है। यहां बीआरओ की ओर से केवल टायरों पर चेन लगे वाहनों को आवागमन की अनुमति दी जा रही है। 

उधर, यमुनोत्री हाईवे पर भी राड़ी टॉप व फूलचट्टी क्षेत्र में आवाजाही जोखिमभरी है। एनएच के राजेश पंत ने बताया कि बर्फबारी वाले इलाके में मशीनों के साथ मजदूर तैनात हैं। बर्फबारी के चलते भटवाड़ी, उत्तरकाशी, बड़कोट, पुरोला में कुल 19 मोटर मार्ग बंद हैं। हालांकि जिला आपदा प्रबंधन विभाग इनके देरशाम तक खुलने की उम्मीद जता रहा है। 

ये ग्रामीण मोटरमार्ग हैं बंद
बर्फबारी से जनपद के जसपुर पुरोली, हर्षिल मुखबा जांगला, पंयारा झाला, धौंतरी ठंडी कमाद चमियाला, उत्तरकाशी घनसाली, बड़ेथी बनचौरा बद्रगाड़, कुवांकफनोल, जानकीचट्टी से खरसाली, फूलचट्टी जानकीचट्टी, सांकरी जखोल, जखोल फिताड़ी, आराकोट कलीच थुनारा, टिकोची दुचाणु किराणु सिरतोली, चिवां मोण्डा, बरनाली झोटाड़ी, बरनाली माकुड़ी, गमरी गैजाली, आराकोट चिवां तथा नैटवाड़ सेवा हलवारी मोटर मार्ग बंद हैं। 

LEAVE A REPLY