उत्त्तरकाशी के यमुनाघाटी में जबरदस्त बर्फ बारी से दर्जन भर से अधिक मार्ग बंद यमुनाघाटी का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूटा हालांकि मार्ग खोलने की कवायद जारी है । दर्जन भर से अधिक वाहन धरासू यमुनोत्री नेशनल हाइवे के राड़ी के पास फंसे हुए है हालांकि सभी वाहनों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है । मौषम बिभाग द्वारा जारी किया गया अलर्ट एक बार फिर से सही साबित हुवा ।
उत्तरकाशी के धरासू नेशनल हाइवे के राड़ी के पास आज सुबह से ही बर्फ के कारण मार्ग बंद है हालांकि विभाग द्वारा मार्ग खोलने की कवायद की जा रही है लेकिन फिर भी लगातार हो रही बर्फ बारी से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।
2020 में लगातार चौथी बार भयनकर बर्फ बारी हो गयी है जिससे यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्गों में जमकर हुई बर्फ बारी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । देखिये किस तरह से राष्ट्रीय राजमार्ग बिभाग की जेसीवी भारी बर्फ को हटाने की जुगत में लगी है ऊपर से बर्फ बारी और नीचे बर्फ को हटाया जाना किसी चुनोती से कम नही ।
अपने रोजमर्रा के कामो से जिला मुख्यालय जा रहे यात्रियों को वापस लौटना पड़ रहा है ।चारो ओर बर्फ ही बर्फ का नजारा अब दुखदायी होने लगा है यमुनोत्री नेशनल हाइवे के राड़ी के पास का नजारा देखिये किस तरह से वाहन बर्फ में फंसे हुए है जिन्हें निकालने की कवायद जारी है फिसलन इतनी अधिक हो गयी है कि वाहनों के टायर आगे नही बढ़ पा रहे है जिन्हें धक्का देकर निकाला जा रहा है ।
हालांकि ऐसा पहली बार हुवा है कि यमुनाघाटी में जम कर बर्फ बारी हुई है जबकि गांगोत्री घाटी में बर्फ बारी नही हुई है हालांकि मौषम प्रतिकूल बना हुवा है ।