उत्‍तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर हुआ भूस्‍खलन, BRO के कर्मचारियों और मजदूरों ने भागकर बचाई जान

0
89

उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुनगर व हेल्गू के पास भूस्खलन के कारण राजमार्ग अवरुद्ध है। अवरुद्ध मार्ग को सुचारू करने के दौरान पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ । मौके पर मौजूद बीआरओ के कर्मचारियों और मजदूरों ने भागकर जान बचाई। इसी स्थान पर गत बुधवार को पूरे दिन गंगोत्री राजमार्ग अवरुद्ध रहा

हाईवे बाधित होने से हो रही परेशानी
बता दें कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुनगर के पास भारी भूस्खलन होने से राजमार्ग गुरुवार को भी बाधित है। जबकि यमुनोत्री राजमार्ग बुधवार को धरासू बैंड के पास पांच घंटे तक अवरुद्ध रहा। गंगोत्री राजमार्ग के बाधित होने तीर्थ यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

  • तीर्थयात्रियों को सुनगर, गंगनानी व हेल्गू गाड़ में खाने पीने का जरूरी सामान भी उपलब्ध नहीं हो पाया।
  • जिसको लेकर तीर्थयात्रियों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया।
  • करीब 14 घंटे बाद राजमार्ग को सीमा सड़क संगठन ने सुचारू किया।

मंगलवार से बाधित है गंगोत्री हाईवे
गंगोत्री राजमार्ग पर हेल्गू गाड़ और सुनगर के बीच मंगलवार की रात को भूस्खलन हुआ। जिससे राजमार्ग अवरुद्ध हुआ। गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर लौटने वाले तीर्थ यात्रियों और गंगोत्री धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की लंबी लाइन लगी रही।

 

LEAVE A REPLY